Diwali Special Protein Rich Chocolate Laddu Recipe: दीवाली पर टेस्टी और हेल्दी मिठाई बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें इस प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू की रेसिपी...

Diwali Special Protein Rich Chocolate Laddu Recipe: दीवाली पर टेस्टी और हेल्दी मिठाई बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें इस प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू की रेसिपी...

Update: 2024-10-22 07:37 GMT

Diwali Special Protein Rich Chocolate Laddu Recipe: दीवाली पर बनाने के लिए हम आज आपके साथ एक बहुत ही आसान मिठाई शेयर कर रहे हैं। महज दस मिनट में बनने वाले ये प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू खाने में जितने स्वादिष्ट हैं, हेल्थ के लिये भी उतने ही अच्छे हैं। यही नहीं, ये लड्डू देखने में भी इतने सुंदर हैं कि हर किसी का हाथ इनकी तरफ बढ़ेगा और आखिर यही तो आपकी दिली तमन्ना है। तो चलिए जानते हैं ईज़ी टू मेक प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू की रेसिपी।

प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू बनाने के लिए हमें चाहिए

  • खजूर-10-12
  • कोको पाउडर-1 कप
  • कोकोनट पाउडर-1 कप
  • ओट्स-1/4 कप
  • शहद-1/2 कप
  • काजू-1 कप
  • वैनिला एसेंस-4-5 बूंद
  • कीसा हुआ नारियल -1 कप

प्रोटीन रिच चाॅकलेट लड्डू ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले डेट्स के बीज अलग कर दें और उन्हें एक मिक्सर जार में डालें।

2. इसके बाद एक-एक करके कोको पाउडर, कोकोनट पाउडर , ओट्स, 1/4 कप शहद, काजू और वनीला एसेंस डालें। मिक्सी चलाएं और इन सभी चीजों का एक मिक्स तैयार कर लें।

3. मिश्रण को एक थाली में निकालें। लड्डू बनाकर देखें। ज़रूरत अनुसार बाकी बचा शहद डालें और मिश्रण के छोटे पोर्शन हाथों में लेकर लड्डू बना लें।

4. अब इन लड्डुओं को किसे नारियल में लपेटें। बस आपके बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी लड्डू बन कर तैयार हैं जो दीवाली मिलन में लोगों को ज़रूर आकर्षित करेंगे और घर के बच्चों को भी खूब भाएंगे।

Tags:    

Similar News