Union Budget 2024: युवाओं को पहली नौकरी पर पहली सैलरी सरकार देगी, 4 करोड़ युवाओं के लिए प्रधानमंत्री पैकेज, इंटर्नशिप से लेकर एजुकेशन लोन तक ये अहम घोषणाएं
23 जुलाई यानि आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्णकालिक बजट पेश हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में युवाओं के लिए क्या-क्या ऐलान किए, ये हम आपको बताते हैं....
रायपुर, एनपीजी न्यूज। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 4.1 करोड़ युवाओं के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 योजनाओं और पहलों के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी जिन 5 योजनाओं का ऐलान किया है, वे ये हैं-
पहली नौकरी- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहली नौकरी पर पहली सैलरी सरकार देगी। 1 लाख रुपए से कम सैलरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किस्तों में दी जाएगी। जो DBT के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगी। इस स्कीम से 210 लाख युवा लाभान्वित होंगे।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार नौकरी कर रहे कर्मचारी को EPFO जमा के आधार पर पहले 4 साल इंसेंटिव मिलेगा। इससे 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा।
सपोर्ट टू एम्प्लॉयर- इस स्कीम से सरकार एम्प्लॉयर्स का बोझ घटाने का काम करेगी। इसके तहत नए कर्मचारियों के EPFO कॉन्ट्रिब्यूशंस पर एम्प्लॉयर्स को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए का रीइंम्बर्समेंट करेगी।
वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी- नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल खोले जाएंगे। बच्चों के क्रैच और वुमन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे।
कौशल प्रशिक्षण- 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। 1 हजार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे। हर साल 25 हजार स्टूडेंट्स को स्किलिंग लोन का फायदा दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7.5 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा। इससे हर साल 25 हजार छात्रों को मदद मिलेगी।
1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप
1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप दिए जाने की घोषणा भी केंद्रीय वित्त मंत्री ने की। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने उन्हें भत्ता (Stipend) भी मिलेगा। यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने तक के लिए होगा और युवा 12 महीने तक ही इन कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं। देश की टॉप कंपनियों को अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देनी होगी।
एजुकेशन लोन को लेकर घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वे युवा जो सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए 10 लाख तक के लोन में सरकारी मदद मिलेगी। सालाना लोन पर ब्याज का 3% पैसा सरकार देगी।
हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ये शैक्षणिक ऋण दिया जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर वर्ष एक लाख युवाओं को ‘ई वाउचर्स’ दिए जाएंगे। ये हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कर्ज की राशि बढ़ाई गई
वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कर्ज सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना की सफलता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
सर्विस सेक्टर के लिए बजट में ये रहा
- निजी क्षेत्र यानि प्राइवेट सेक्टर को हर एरिया में सरकार की स्कीम्स के जरिए मदद दी जाएगी।
- नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के जरिए 3.3 लाख करोड़ रुपए कंपनियों को दिए गए।
- विवादों के निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे।
- रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे।
- शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए पॉलिसी लाई जाएगी।