नारायणपुर। जिला नारायणपुर में खनिज न्यास निधि योजनान्तर्गत लेखापाल (01 पद अनारक्षित) एवं सहायक ग्रेड-3 के (2 पद अजजा) की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा का आयोजन कर कौशल परीक्षा उपरांत चयन सूची एवं अंतिम प्रतीक्षा सूची पृथक-पृथक लेखापाल (1 पद अनारक्षित हेतु 2 अभ्यार्थी) एवं सहायक ग्रेड -3 के (2 पद अजजा हेतु 4 अभ्यर्थी) जारी कर 21 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर (डीएमएफ शाखा) नारायणपुर के सूचना पटल से अवलोकन कर सकते हैं।