Narayanpur Govt Jobs: राजस्व विभाग में वाहन चालकों के पदों पर सीधी भर्ती, 29 अगस्त तक दावा-आपत्ति...
Narayanpur Govt Job नारायणपुर। जिला नारायणपुर के राजस्व विभाग में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय, मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु 12 जून 2023, सायं 5 बजे तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तथा कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय भर्ती समिति द्वारा परीक्षण उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पदवार पृथक-पृथक पात्र-अपात्र सूची तैयार कर जिला कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट ूूूण्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद में अपलोड किया गया है। जिस किसी उम्मीदवार को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 29 अगस्त 2023 सायं 5 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय कलेक्टर में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति बंद लिफाफे में प्रस्तुत किया जायेगा। लिफाफे पर भर्ती वर्ष, आवेदित पद का नाम एवं दावा-आपत्ति लिखा जाना अनिवार्य होगा। नियत समयावधि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
वाहन चालक पद हेतु शर्तों में संशोधन
सीधी भर्ती के नियम एवं शर्तो में वाहन चालक पद हेतु चयन प्रक्रिया बिन्दु 17 कण्डिका (3) में संशोधन किया गया है, जिसमें 08वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्त पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को बहुवैकल्पिक परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवार को शासकीय संस्था, कार्यालय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में वाहन चलाने का न्यूनतम 1 पूर्ण वर्ष का अनुभव अनिवार्य है तथा अनुभव प्रमाण पत्र कार्यालय, विभाग प्रमुख द्वारा जारी किया हुआ मान्य होगा। प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव के लिये 04 अंक दिये जायेंगे। अनुभव के लिये अधिकतम 20 अंक दिये जायेंगे। अंतिम चयन अनुभव के अंक तथा बहुवैकल्पिक परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। बहुवैकल्पिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान तथा समान्य गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे। न्यूनतम 01 पूर्ण वर्ष का अनुभव नहीं रहने पर परीक्षा हेतु आमंत्रित नहीं किया जावेगा। अनुभव के परीक्षण हेतु एक सामान्य कौशल परीक्षा ली जायेगी। इस कौशल परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जायेंगे किन्तु इस परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा।