जॉब न्यूज़: युवाओं के लिए रोजगार मेला... शिक्षकों, व्याख्याताओं, स्टेनो, आयकर निरीक्षक सहित कई विभागों में होगी भर्ती... PM मोदी 71 हजार लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र...

Update: 2022-11-21 12:33 GMT

NPG डेस्क मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे पहले अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि देश भर में 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) युवाओं को नियुक्ति पत्र की भौतिक प्रतियां सौंपी जाएंगी। इसके तहत शिक्षकों, व्याख्याताओं, नर्सों, नसिर्ंग अधिकारियों, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भरा जा रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पद भरे जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिए थे। दीपावली पर आयोजित हुए रोजगार मेले में देशभर से चयनित युवाओं को नियुक्त पत्र दिया गया था। इनमें समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद शामिल थे।

रोजगार मेले में केंद्र सरकार के अनेक मंत्री भी शामिल हुए थे। ये मंत्री विभिन्न प्रांतों में पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। इन्होंने वहां आसपास के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा, अनुराग ठाकुर चंडीगढ़, पीयूष गोयल महाराष्ट्र और मनसुख मांडविया गुजरात से रोजगार मेले में शामिल हुए थे। इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र में उन युवाओं के बीच रहे थे, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना था।



Tags:    

Similar News