CG के IPS अफसर को कोरोना : प्रदेश के पहले IPS कोरोना पॉजेटिव मिले…. नक्सल DIG की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव….ड्यूटी पर थे, पुराने और नये PHQ भी गये थे… कई IPS को होना होगा क्वारंटीन

Update: 2020-07-19 15:13 GMT

रायपुर 19 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है। राज्य में एक सीनियर IPS अफसर को कोरोना हुआ है। नक्सल DIG ओपी पॉल की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। संक्रमित मिलने के बाद DIG ओपी पॉल को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक वो दो दिन पहले ही अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश से लौटे हैं। इलाहाबाद से लौटने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है।

DIG ओपी पॉल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब कई सीनियर और जूनियर IPS अफसरों को भी क्वारंटीन में रहना होगा। खबर के मुताबिक ओपी पॉल ड्यूटी पर थे और कल पुराने पीएचक्यू स्थित SIB दफ्तर भी आये थे और बाद में नया रायपुर स्थित पीएचक्यू हेडक्वार्टर भी गये थे। लिहाजा दोनों पुलिस मुख्यालय के कई अफसरों व कर्मचारियों को अब क्वारंटीन रहना होगा। डीजीपी डीएम अवस्थी ने एनपीजी से कहा है कि

“डीआईजी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, उनके प्रारंभिक कांटेक्ट को तलाशा जा रहा है कल कांटेक्ट में आये सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा”

उधर सूत्रों का कहना है, SIB बिल्डिंग के कई सीनियर आईपीएस अफसरों को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है। इस में DGP डीएम अवस्थी, ADG अशोक जुनेजा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं। इससे पहले भी इसी SIB बिल्डिंग में 9 कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

Tags:    

Similar News