लॉकडाउन में फर्जी पुलिसवाला बनकर लूट लिए पैसे, राशन खरीदनें जा रहे युवक को ऐसे बनाया अपना शिकार…. पुलिस ने पकड़कर निकाली हेकड़ी…

Update: 2020-04-18 07:46 GMT

कोरबा 18 अप्रैल 2020. जहाँ एक तरफ कोरोना से लड़ने के लिए देश सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान लोग केवल जरुरत के सामान के लिए ही घरों से निकल रहे हैं। पुलिस भी लगातार फ्लैग मार्च कर रही है ताकि लोग घरो में बंद रहे। लेकिन इन सब के बीच भी कुछ बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये लॉकडाउन का फायदा उठाकर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूट की घटना को अंजाम दे रहें है…

…जीं हां कुछ ऐसा ही मामला कोरबा में सामने आया है, यहां कोतवाली थाना के दुरपा रोड में रहने वाला जयसिंग टंडन नामक शख्स आज सुबह 3 हजार रूपये लेकर राशन लेने घर से निकला था, लेकिन जयसिंग घर के लिए राशन लेता तभी उसकी मुलाकात रास्ते में एक शख्स से हो गयी, जिसने खुद को पुलिस जवान बताते हुए पहले तो जयसिंग टंडन पर मास्क नही लगाने की बात कहकर पुलिसिया रौब दिखाने की कोशिश की। राशन लेने निकला शख्स कुछ समझ पाता उससे पहले उसने युवक के जेब में रखे 3 हजार रूपये लूट लिये।

हीरो होंडा हंक बाईक में सवार लूटेरे की इस करतूत से सहमे युवक ने कोतवाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली थानेदार दुर्गेश शर्मा को बतायी। फिर क्या था पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस ने कुछ ही देर में पुलिस बनकर लूट करने वाले युवक को धर दबोचा। कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा की माने तो धीरज मिश्रा नाम का यह आरोपी युवक शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News