आईएफएस माथेश्वरन ने हार्टिकल्चर मिशन के डायरेक्टर का पदभार संभाला, प्रभाकर हुए रिलीव

Update: 2020-05-27 14:55 GMT
आईएफएस माथेश्वरन ने हार्टिकल्चर मिशन के डायरेक्टर का पदभार संभाला, प्रभाकर हुए रिलीव
  • whatsapp icon

NPG.NEWS

रायपुर, 27 मई 2020। छत्तीसगढ़ शासन भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री माथेश्वरन वी. को उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा राष्ट्रीय बागवानी मिशन का संचालक नियुक्त किया गया है। माथेश्वरन वी ने आज 27 मई 2020 अपना पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान संचालक डाॅ प्रभाकर सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर संचालनालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ने नवपदस्थ संचालक का स्वागत किया एवं निवर्तमान संचालक डाॅ सिंह को भावभीनी विदाई दी।
भारतीय वन सेवा के 2006 बैच के अधिकारी श्री माथेश्वरन वी. छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में वनमण्डलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्ष 2017-2019 के मध्य वे मरवाही में डी.एफ.ओ. पदस्थ रहे, माथेश्वरन वी. ने सैकड़ों महिलाओं को स्व-सहायता समूह के माध्यम से लाख की जूड़ियों के निर्माण कार्य से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Similar News