IAS का ईमेल हैक : छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS अफसर का ईमेल एकाउंट हुआ हैक…..ट्वीट कर अफसर ने लोगों से किया ये अनुरोध…पढ़िये

Update: 2020-07-21 08:49 GMT

रायपुर 21 जुलाई 2020। ईमेल व सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर ठगी की बढ़ी घटनाओं के बीच छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS कमलप्रीत सिंह का भी ईमेल-अकाउंट हैक हो गया है। जीएडी सिकरेट्री कमलप्रीत सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है…

कमलप्रीत सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि उनके मेल से किसी भी तरह की मदद मांगी जाए तो उस पर ध्यान न दें। दरअसल ई-मेल अकाउंट के जरिये ही सोशल मीडिया के एकाउंट जुड़े होते हैं, लिहाजा हैक किये जाने पर सोशल मीडिया में ही छेड़खानी संभव है, लिहाजा आईएएस कमलप्रीत ने लोगों से सचेत रहने का आग्रह किया है।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के एक सीनियर IAS अफसर के फेसबुक के जरिये भी ऐसे ही फ्रॉड कर कई लोगों से पैसे मांगे गये थे। छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश के कई ऐसे फर्जीवाड़े सामने आये हैं, जिसमें फेसबुक और इंस्टा को हैक कर मदद के नाम पर पैसे की डिमांड की की गयी। खासकर लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामलों में अप्रत्याशित तौर पर वृद्धि हुई है। यही वजह है कि आईएएस अफसर ने परिचितों और शुभचिंतकों को भी आगाह किया है कि वे ऐसे किसी फर्जीवाड़े में न फंसें।

Tags:    

Similar News