Health Insurance Benefits: पूरे परिवार के लिए आर्थिक ही नहीं मानसिक राहत भी देता है हेल्थ इंश्योरेंस, जाने इसके फायदे...
Health Insurance Benefits: आज 26 जनवरी है, हमारा गणतंत्र दिवस। इस खास दिन से पूर्व कल 25 जनवरी के दिन 'गण' यानी हम सब के लिए हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी अच्छी खबर आई कि अब हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों को किसी भी हाॅस्पिटल में हेल्थ कवर लेने में दिक्कत नहीं आएगी। यानी हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बावजूद यह टेंशन नहीं रहेगा कि अगर हमारे चुने हाॅस्पिटल का बीमा कंपनी से टाई अप न हुआ तो सुविधा पाने में असुविधा होगी, क्लेम की राशि पाने के लिए एड़ियां घिसनी पड़ेंगी। इसलिए अब हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले की इस हिचकिचाहट से भी आप मुक्त हैं। क्योंकि अब इसके कवर का फायदा हर हाॅस्पिटल में लिया जा सकेगा। हेल्थ इंश्योरेंस पूरे परिवार के लिए राहत का विषय होता है। इसके क्या फायदे हैं, आइए जानते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस क्या है
हेल्थ इंश्योरेंस में आप अपनी चुनी हुई कंपनी से अपनी क्षमतानुसार ऐसी बीमा पॉलिसी लेते हैं जो बीमारी, एक्सीडेंट, सर्जरी आदि के समय आप पर पड़े खर्च का भुगतान करती है। इसके लिए आपको मासिक प्रीमियम जमा करना होता है। और ज़रूरत पड़ने पर बदले में कंपनी आपके हेल्थ रिलेटेड खर्च का भुगतान करती है। इसमें एम्बुलेंस खर्च से लेकर डॉक्टर से परामर्श, हॉस्पिटल में भर्ती होने, दवाइयों, टेस्ट,सर्जरी आदि के खर्च शामिल होते हैं। आमतौर पर ये एक साल को होता है, जिसके बाद इसे रिन्यू कराना होता है।
हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे
अचानक आर्थिक बोझ नहीं पड़ता आजकल बीमारियों या सर्जरी का खर्च बहुत ज्यादा है। हाॅस्पिटल में भर्ती होते ही एक के बाद एक हाथ में आती रसीदें आपकी जेब खाली कर देती हैं। हेल्थ इंश्योरेंस हो तो अचानक से बड़ा आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है।चूंकि आप पहले से ही थोड़ा-थोड़ा पैसा इस मद में डालते रहे हैं तो इस समय अलग से इंतज़ाम नहीं करना पड़ता। बीमा कंपनी इलाज में आए खर्च का भुगतान करती है।
मानसिक राहत
कई बार अचानक कोई विपत्ति आती है और आपको खुद या पीड़ित परिजन को लेकर हाॅस्पिटल भागना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो कम से कम खर्च की चिंता में आप खुद पर नियंत्रण नहीं खोते। इलाज के लिये पैसों के बंदोबस्त का तनाव आपकी परेशानी को दोगुना कर देता है। हेल्थ इंश्योरेंस आपके कंधे पर रखा भरोसे का हाथ है जो आपको मजबूती देता है।
मनचाहा इलाज कराने की सुविधा
हेल्थ इंश्योरेंस हो तो आप बिना संकोच अच्छे हाॅस्पिटल में जाकर इलाज करवा सकते हैं। आप गुणवत्ता वाले उपचार और समुचित देखभाल का लाभ ले सकते हैं। खर्च का आकलन कर आप निराश नहीं होते और कहीं और इलाज कराने के लिये मजबूर नहीं होते।
टेक्स में छूट
हेल्थ इंश्योरेंस कराने के लिये लोग प्रोत्साहित हों, इसके लिये सरकर टेक्स में छूट देती है। इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम की भुगतान राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत टेक्स में छूट मिलती है। ये भी आपके हित में है।
सेविंग्स पर लोड नहीं पड़ता
बहुत से लोग ये सोचकर हेल्थ इंश्योरेंस नहीं कराते कि बैंक में पैसे जमा करें या बीमा कंपनी के पास,एक ही बात है। क्योंकि हो सकता है शारीरिक कष्ट आए ही नहीं, ऐसे में इंश्योरेंस में गए सालाना पैसे बर्बाद हैं। लेकिन प्रायः इलाज का खर्च उम्मीद से और कई बार हद से ज्यादा आता है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस होने से आपकी सेविंग्स पर भारी लोड नहीं पड़ता और निश्चिंतता रहती है सो अलग।
परिजन घबराते नहीं
अगर घर का मुखिया ही संकट में हो तो अचानक आए संकट से पत्नी और छोटे बच्चे घबरा सकते हैं कि सब कैसे संभलेगा। आप पहले से यदि हेल्थ इंश्योरेंस ले कर रखेंगे तो आपके परिवार को इस मौके पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।