कल से सरकारी काम काज में लौटेगी रफ़्तार.. सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

Update: 2020-04-12 15:37 GMT

रायपुर,12 अप्रैल 2020। कल से सरकारी कामकाज में रफ़्तार लौटेगी, हालाँकि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडॉउन क्या बढेगा या नहीं बढ़ेगा और किस तरह से ये लॉकडॉउन होगा इसे लेकर केंद्र सरकार निर्देश जारी करेगी। लेकिन राज्य सरकार ने इसके पहले दिशा निर्देश जारी किए हैं कि आख़िर ठप्प पड़े सरकारी काम काज कैसे गति पकड़ें।
राज्य सरकार ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि, सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष अपने निवास से ही शासकीय कार्य आवश्यक व्यवस्था के साथ संपादित करें।न्यूनतम प्रशासकीय व्यवस्था के अनुरुप निवास में कर्मचारी समायोजित करे,सभी नस्तियों डाक की ट्रैकिंग और संधारण करने की व्यवस्था करें।
आदेश में लिखा गया है
“समस्त विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष निवास से सदैव मोबाइल टेलीफोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपर्क में बने रहें..अधिनस्थ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग हेतु उपलब्ध एप ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग किया जा सकेगा।इसके लिए सीईओ चिप्स से आवश्यक तकनीकि सहयोग लिया जा सकता है।इस बीच में स्वास्थ्य विभाग यदि कोई दिशानिर्देश जारी करता है तो उसका पालन किया जाए”

Similar News