केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को 2,18,200 रुपये देगी केन्द्र सरकार, अक्‍टूबर में खाते में आ सकता है पैसा, जानें

Update: 2021-09-15 05:28 GMT

नईदिल्ली 15 सितम्बर 2021. केंद्र सरकार दीपावली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को फिर से तोहफा दे सकती है। भारत सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर सकती है। इससे पहले सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था। अभ पिर से केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते जनवरी 2020 से केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोक दिया था, जो जून 2021 में जारी किया गया।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद से केंद्रीय कर्मचारी डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद (एनसीजेसीएम), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) और वित्त मंत्रालय के बीच 26-27 जून 2021 को एक बैठक हुई. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। केंद्र ने कोरोना महामारी के दौरान करीब डेढ़ साल से 17 फीसदी की दर से दिए जा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी।

जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 कर्मियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-14 (वेतनमान) के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक DA मिलेगा. महंगाई का असर डीए से कम, पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा सरकार ने जुलाई 2021 से इसे घटाकर 28 फीसदी कर दिया है. अब अगर जून 2021 में इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई तो उसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये डीए के रूप में मिलेगा. वहीं, केंद्र की तर्ज पर राज्यों ने भी DA बढ़ाने का फैसला किया है.

इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और असम शामिल हैं. डीए कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है.

Tags:    

Similar News