फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी और फिसली… आने वाले दिनों में 36,000 रुपये तक आ सकता है 10 ग्राम सोने का भाव, जानिए आज का रेट

Update: 2020-03-18 11:48 GMT

नईदिल्ली 18 मार्च 2020। सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बुधवार को भी जारी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को सोने का वायदा भाव 1.55 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 39,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 1.45 फीसद या 585 रुपये की गिरावट के साथ 39,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

कोरोना वायरस के असर से बुलियन यानी सर्राफा बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। कोरोना के असर से सोने के भाव में बड़ी गिरावट आई है। सर्राफा बाजार में एक मार्च से 17 मार्च के बीच में सोना लगभग छह हजार रुपये प्रति तोला सस्ता हो गया है।

इन दिनों ज्वैलरी बाजार पर कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा असर पड़ा है। सभी सोना व्यापारी चौबीसों घंटे दुकान खोलकर ग्राहको के आने का इंतज़ार करते हैं लेकिन दुकान और सड़के दोंनों सुन्न पड़ी हैं। आज ज्वैलरी बाजार पूरी तरह से सुना पड़ा है। शादी का सीजन होने के बावजूद आज ग्राहक नदारद हैं। इसका मुख्य करण देश मे फैली महामारी है। कोरोना के डर से आज ग्रहक अपने घर मे सहमा हुआ बैठा है।

बता दें सोमवार को 10 ग्राम सोना 2022 रुपया टूटकर 39 हजार पर बंद हुआ था, वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है

 

Tags:    

Similar News