GOLD न्यूज़: आने वाले दिनों में सस्ता होगा सोना ? यहां देखें अब क्या हो गया भाव…

Update: 2021-02-10 02:51 GMT

नईदिल्ली 10 फरवरी 2021. सोने और चांदी की कीमतों (Rate of Gold and Silver) में आज फिर तेजी नजर आ रही है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 52 रुपये की तेजी के साथ खुला. तेजी के साथ खुलने के बाद पीली धातु की कीमत तेजी बढ़ती गई. अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो सोना सुबह 10 बजे 117 रुपये की तेजी के साथ 48065 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था जबकि मार्च डिलीवरी वाली चांदी (Rate of Silver) 176 रुपये की तेजी के साथ 69872 रुपये पर कारोबार करती नजर आई.

सुबह के सत्र में सोना ने 48000 रुपये का न्यूनतम और 48110 रुपये का उच्चतम स्तर छूने का काम किया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में कटौती का ऐलान किया था. इन दोनों धातुओं की कीमत में 5 फीसदी कटौती की घोषणा बजट के दौरान की गई. इसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने की कीमत (Rate of Gold) में गिरावट नजर आई.

सोना वायदा कीमतों में तेजी: यहां चर्चा कर दें कि मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 234 रुपये की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 234 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,898 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Tags:    

Similar News