करंट से बच्ची की मौत: पिता के लिए खाना पहुंचाने गई बच्ची आई करेंट की चपेट में, मौके पर मौत…पुलिस जांच में जुटी

Update: 2020-09-11 01:54 GMT

धमतरी 11 सितम्बर 2020. पिता के लिए खाना पहुँचाने गए बच्ची की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बच्ची 5वी की छात्रा थी। घटना के बाद परिजन सदमे में हैl वहीँ मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। मृतिका का नाम सीमा साहू (12 वर्ष) ग्राम लोहरसी की निवासी है। बच्ची रोज की तरह आज सुबह भी अपने पिता महेंद्र साहू के लिए खाना लेकर पोटियाडीह रोड के पास स्थित मिल गई थी। सुबह करीब 8 बजे खाना छोड़ कर वापस घर लौट रही थी, उस दौरान हरि नेताम के मोटर पंप के पास वह करंट की चपेट में आ गई। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण हरि नेताम ने बताया कि वह मछली पकड़ने के बाद जब मोटर पंप के पास आया तो सीमा वहीं पर पड़ी हुई थी। मोटर पंप में लगे बिजली के तार का अर्थिंग तार टूटा हुआ, था जो फेसिंग तार में लटक रहा था। फेसिंग तार में करंट लगा हुआ था, जिसे छूने से सीमा की मौत हो गई थी। उसने तत्काल अर्थिंग तार को फेसिंग तार से अलग किया। अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News