पूर्व CM कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में गए… ट्वीट कर दी जानकारी, कुछ दिनों पहले ही करवाया था कोविड-19 टेस्ट

Update: 2020-08-26 08:06 GMT

नईदिल्ली 26 अगस्त 2020. कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हाल ही में उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गोगोई ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना टेस्ट करवा लें।

गोगोई ने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए। इससे पहले असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता और कामरूप (एम) के उपायुक्त बिस्वजीत पेगू भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

बता दें देशभर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ ऊंचा जा रहा है, इस वायरस की चपेट में आने वाले वीवीआई लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News