इन शहरों के लिए रायपुर से शुरू होगी उड़ान…. जानिये कितना होगा हवाई सफर का किराया…मुंबई के लिए अभी नहीं मिलेगी फ्लाइट

Update: 2020-05-23 10:32 GMT

रायपुर 23 मई 2020। सोमवार से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो रही है। रायपुर से चार शहरों के लिए उड़ान शुरू हो रही है। रायपुर से दिल्ली, हैदराबाद, बैंग्लुरू और कोलकाता के लिए फ्लाइटें शुरू होगी। दिल्ली का हवाई फेयर 5200 रुपये से 8000 रुपये और बंगलुरू का फेयर 5600 रुपये से 7500 रुपये है। इसी तरह कोलकाता के लिए 4900 रुपये से 6500 रुपये और हैदराबाद का हवाई फेयर 5100 रुपये से 6500 रुपये है।

नई गाइडलाइन के अनुसार शहरों के लिए न्यूनतम किराया 3500 या सीटों की उपलब्धता पर कम भी हो सकता है, लेकिन 10 हजार से ज्यादा नहीं होगा। मुंबई हॉटस्पॉट है, इसलिए वहां के लिए उड़ानें शुरू नहीं की गई हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से रायपुर के लिए दो फ्लाइट उड़ान भरेगी।

रायपुर से इंडिगो फ्लाइट की समय सारणी

विमान शहर समय
6ई- 2486 दिल्ली सुबह 9.40-11.35
6ई-2454 दिल्ली रात 8.00-9.55
6ई-0752 हैदराबाद सुबह 11.00-12.20
6ई- 0492 बेंगलुरु दोपहर 3.25-5.15
6ई- 0811 कोलकाता सुबह 8.45-10.15

नियमों का करना होगा पालन
यात्रियों को एयरपोर्ट में जरूरी नियमों का पालन करना होगा, वहीं एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी एडवाइजरी का भी पालन करना होगा। एडवाइजरी के नियमों के मुताबिक यात्रियों को बैग में सेनेटाइजर रखना होगा। मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। एयरपोर्ट में पहले पहुंचने के बजाय अधिकतम 2 घंटे पहले पहुंचे, वहीं इससे पहले पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगाा।

Tags:    

Similar News