World Record of Hanuman Chalisa- हनुमान चालीसा पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड: भगवान राम के ननिहाल में भक्त हनुमान की चालीसा पाठ का बना रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज...

Update: 2023-06-04 11:14 GMT

World Record of Hanuman Chalisa : रायगढ़. छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक नगरी के कहे जाने वाले रायगढ़ जिले ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जो बरसों तक याद रखा जाएगा. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दौरान रामभक्त हनुमान के चालीसा पाठ के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से नवाजा गया है. महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, मैथिली ठाकुर, हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा सहित विदेशों से आई रामायण मंडलियों ने रोचक अंदाज में रामायण रामायण के प्रसंगों को प्रस्तुत किया. इसी दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. यह पहली बार है, जब इतनी संख्या में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. देखिए वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News