WhatsApp New Feature: भर-भर के आ रहे WhatsApp पर नए फीचर, चैट नोटिफिकेशन से लेकर इन चीजों का मिलेगा खास सुविधा, देख पूरी डिटेल्स...

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर स्टेटस से जुड़ा भी एक खास फीचर आने की बात सामने आ रही है. तो आइए जानते है पूरी डिटेल्स...

Update: 2024-05-21 15:08 GMT

WhatsApp New Feature: नईदिल्ली। वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. इसलिए यूज़र्स का एक्सपीरिएंस भी लगातार बेहतर होता है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस भी लोगों की सहूलियत के हिसाब से नए फीचर्स लॉन्च करती है. इस बीच वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है. वॉट्सऐप के आने वाले अपडेट में अनरीड unread मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक सुविधा लाने पर काम कर रहा है. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और ये फीचर कैसे काम करेगा इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

दरअसल, दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप जब भी ऐप खुलता है तो अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसे आने वाले अपडेट में रिलीज़ किया जाएगा. इस ऑप्शन को एक्टिवेट करके यूज़र्स हर बार ऐप खोलने पर अपने अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे. ये फीचर यूज़र को अपने नए मैसेज को आसानी से मैनेज करने, अनरीड मैसेज की संख्या को कम करने और हर बार ऐप खोलने पर एक नई शुरुआत करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स नए और जरूरी मैसेज पर फोकस कर पाएंगे.

इसके अलावा नए अपडेट में मैसेज रिएक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन सेट की जा सकेगी. यानी कि जब भी ग्रुप पर या सिंगल चैट में कोई मैसेज भेजते हैं और कोई उसपर रिएक्ट करता है तो आपको उसका अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके अलावा वॉट्सऐप पर स्टेटस से जुड़ा भी एक खास फीचर आने की बात सामने आ रही है. वॉट्सऐप ऐप में स्टेटस के लिए 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने का फीचर शुरू कर रहा है. फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यूज़र्स को ये फीचर पिछले अपडेट के जरिए मिल सकता है. iOS यूज़र्स बहुत जल्द 1 मिनट का वीडिया लगा सकेंगे जो कि पहले 30 सेकेंड था.

Full View

Tags:    

Similar News