Must Have Jeans For Women : जैसा मूड वैसी जींस! तब तो ये 7 मस्ट हैव जीन्स आपके पास होनी ही चाहिए, जानिये ट्रैंड

Must Have Jeans For Women आप अपने मूड और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी तरह की जींस पहन सकती हैं और सुपर स्टाइलिश लग सकती हैं। मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से हम ऐसी 7 मस्ट हैव जींस आपको बता रहे हैं...

Update: 2026-01-31 11:17 GMT

इमेज सोर्स- गूगल, एडिट बाय- NPG News

31 जनवरी 2026: जीन्स बड़े काम का बॉटम वियर है। जींस आपको बहुत स्मार्ट लुक तो देती ही है और एक बार आपने परफेक्ट फिट जींस ली तो वह सालों चल भी सकती है। इसे बहुत देखभाल की भी जरूरत नहीं होती।कभी भी फटाफट निकलने के लिए जींस पहनना बहुत आसान है। फिर इसके इतने ज्यादा विकल्प हैं कि आप अपने मूड और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी तरह की जींस पहन सकती हैं और सुपर स्टाइलिश लग सकती हैं। मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से हम ऐसी 7 मस्ट हैव जींस आपको बता रहे हैं जो आपके वार्डरोब में ज़रूर होनी चाहिये।

स्ट्रेट फिट जींस

बॉडी टाइप कुछ भी हो लेकिन एक स्ट्रेट फिट जींस तो आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए। यह सभी को सूट करती है। टाइमलेस पीस है। चाहे आपको सोबर और पाॅलिश्ड ऑफिस लुक चाहिए हो या फिर स्मार्ट कैजुअल लुक, स्ट्रेट फिट जींस हमेशा टॉप क्लास लगेगी। इसके साथ पोलो टी शर्ट या टेलर्ड शर्ट भी बहुत अच्छी लगेगी।

स्किनी जींस

अपने विंटर में हुडी वियर की है तो उसके साथ स्किनी जींस परफेक्ट लगेगी। आप इसे फ्लोई कुर्ती या टाॅप के साथ पेअर कर सकती हैं। स्किनी जींस पेप्लम टॉप या ए लाइन कुर्ती के साथ भी बहुत अच्छी जाएगी।

वाइड लैग जींस

आपके पास एक वाइड लेग जींस भी होनी चाहिए। अगर आप फिटेड टॉप या क्राॅप टाॅप पहनना पसंद करती हैं तो वाइड लेग जींस उसके साथ बेहतरीन लगेगी। आप इसके साथ शर्ट टक इन कर के पहनें तो भी बेहद खूबसूरत लगेंगी। वाइड लेग जींस डार्क कलर मे लें तो बहुत बढ़िया होगा। उसके साथ आप ढेर सारे डिफरेंट लुक क्रिएट कर पाएंगी।

माॅम फिट जींस

अगर आपको एक रिलैक्स्ड लुक चाहिए तो आप मॉम फिट जींस को प्रिफर करें। यह आपके तरह-तरह के कपड़ों के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं। माॅम फिट जींस को आप क्राॅप टाॅप के साथ पहनें या टीज़ या जैकेट के साथ, ये परफेक्ट लगेंगी। यहां तक कि ओवर साइज़्ड शर्ट के साथ भी ये बहुत प्यारी लगती हैं।

फ्लेयर जींस

अगर आपको कर्वेशस लुक चाहिए तो फ्लेयर या बूटकट जींस पहनें। इसके साथ पैप्लम टाॅप या एंपायर लाइन शाॅर्ट कुर्ती बहुत बढिया लगेगी।

बाॅय फ्रैंड जींस

वैसे तो ब्वॉयफ्रेंड जींस का चलन काफी पुराना हो गया है लेकिन यह अब भी लड़कियों को बहुत भाती है। कटी-फटी सी यह जींस उनके 'डोंट माइंड' वाले मूड को रिप्रेजेंट करती है। बाॅय फ्रैंड जींस किसी भी टी शर्ट,टैंक टॉप या ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ खासकर अच्छी लगती है।

बैगी जींस

बहुत ही कंफर्टेबल जींस चाहिए तो बैगी जींस परफेक्ट है। ढीली-ढाली बैगी जींस बटन-अप टॉप के साथ या ग्राफिक टी-शर्ट और सिंपल स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ भी बढ़िया लगती है।

Tags:    

Similar News