Reliance Jio 5G plans: सस्ते स्मार्टफोन और तेज नेटवर्क से भारतीयों को मिलेगा नया अनुभव

Update: 2024-11-23 05:08 GMT

रिलायंस जियो अपनी 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को तेज़ी से रोल आउट करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा रही है। कंपनी अब अमेरिका की प्रमुख कंपनी Qualcomm के साथ मिलकर सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। जियो के वाइस प्रेसिडेंट, सुनील दत्त ने इस बात की पुष्टि की है और कहा कि कंपनी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर 5G स्मार्टफोन और नेटवर्क पर काम कर रही है।

सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की योजना

जियो अपने ग्राहकों के लिए किफायती 5G स्मार्टफोन लाने पर काम कर रही है। सुनील दत्त के अनुसार, “हम Qualcomm के साथ मिलकर एक सस्ता 5G स्मार्टफोन तैयार कर रहे हैं, ताकि हमारे कस्टमर्स को कम कीमत में बेहतर नेटवर्क का अनुभव मिल सके।” इसके साथ ही जियो डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और पार्टनर ब्रांड्स के साथ भी सहयोग कर रही है, ताकि स्मार्टफोन नेटवर्क की परफॉर्मेंस को और बेहतर किया जा सके।

जियो के यूजर बेस में बढ़ोतरी

मुकेश अंबानी की जियो अब भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। हाल ही में TRAI द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जियो का यूजर बेस लगातार बढ़ रहा है। सुनील दत्त बताते हैं, "जियो फोन की लॉन्चिंग से बहुत सारे यूजर्स 2G फोन से 4G फोन पर शिफ्ट हो गए हैं। जियो फोन एक सस्ता विकल्प है, जिसकी कीमत महज 999 रुपये है और इसका रिचार्ज भी केवल 123 रुपये प्रति माह होता है, जिससे अधिकतर यूजर्स के लिए इसे उपयोग करना आसान हो गया है।"

जियो फोन की सफलता और भविष्य की योजना

जियो ने अब तक 135 मिलियन यूनिट्स जियो फोन की बेची हैं, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जियो का कहना है कि कम कीमत में सभी फीचर्स वाला फोन भारतीयों के लिए आदर्श विकल्प साबित हो रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस फोन के माध्यम से वह ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भारतीयों को तेज नेटवर्क पर शिफ्ट कर सके।

Similar News