Chhattisgarhi Aabhushan : पुतरी, पैरी, ऐंठी, तरकी और ककनी का फिर बढ़ा ट्रेंड, आइये जानें छत्तीसगढ़ी आभूषणों के बारे में

Chhattisgarhi Aabhushan : आजकल के सोशल मीडिया लवर गर्ल्स और महिलाओं पर भी छत्तीसगढ़ी आभूषण का क्रेज बढ़-चढ़कर बोल रहा है.

Update: 2025-10-06 11:04 GMT

Chhattisgarhi Aabhushan :  छत्तीसगढ़ में खानपान, बोली, पहनावे के साथ-साथ यहाँ के पारम्परिक आभूषणों में भी कई वैराइटी है. यहाँ आभूषणों के एक से बढ़कर एक अनोखे नाम है.  ये आभूषण सिर्फ सोने या चांदी के ही नहीं बल्कि कांसे, पीतल और अन्य धातुओं से भी बने होते हैं. और हर मौके और त्यौहार के हिसाब से आभूषण हैं. इन आभूषणों का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों के द्वारा त्योहार, शादी एवं विशेष अवसरों पर किया जाता है।


आजकल के सोशल मीडिया लवर गर्ल्स और महिलाओं पर भी छत्तीसगढ़ी आभूषण का क्रेज बढ़-चढ़कर बोल रहा है. इंस्टा हो या फेसबुक हर जगह छत्तीसगढ़ी गानों के रील्स या फिर छत्तीसगढ़ी रील्स में युवतियां और महिलाएं पारम्परिक छत्तीसगढ़ी आभूषण को कैरी किये हुए नजर आ रही हैं. यू ट्यूबर और इन्फ्लुएंसेर भी बढ़-चढ़कर इसे पहन रहे हैं, जिससे मार्किट की किसकी डिमांड बढ़ चली है.


शहर की महिलाओं की मानें तो छत्तीसगढ़ी आभूषण में जो लुक, पारम्परिकता और चार्म है वो लेटेस्ट आभूषण में नहीं है, वहीँ शहर के सराफा मार्किट के अनुसार आजकल महिलाएं डिमांड पर सोने चंडी की पुतरी, सुरडा, करनफूल जैसे आभूषण बनवा रही हैं.  


दीपावली का त्यौहार नजदीक है और छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाएं या फिर शहर की कुछ शोकिन महिलाएं दीपावली पर्व के शुरुवात से ही सुआ नाच में या फिर खासकर गोवर्धन पूजा, भाई दूज-मातर के दिन इन आभूषणों को पहने नजर आएँगी.  तो चलिए फिर जानते हैं यहाँ के आभूषण और उनके अनोखे नाम के बारे में.

 

पैर में पहनने वाले आभूषण 




  • तोड़ा (चाँदी)
  • पैरी (काँसे)
  • पैजन (चाँदी)
  • लच्छा (चाँदी)
  • साँटी (चाँदी)
  • झांझ (चाँदी)
  • सान्टी/साटी (चाँदी)

पैर की उंगली में 


  • बिछिया
  • बिछुआ
  • चुटकी

हाथ में पहनने वाले आभूषण 





  • ऐंठी (चाँदी)
  • गोल
  • कंगन या कड़ा टरकउव्वा (चाँदी) कंगन या कड़ा चोटी की तरह गुंथा हुआ
  • पटा (चाँदी की प्लेन पटली)
  • ककनी - हर्रया (सोना या चाँदी)

कान में पहनने वाले आभूषण 





  • तरकी (सोने का)
  • छुमका
  • ढार
  • खिनवा
  • करन फूल(अधिकतर सोने के)
  • खूंटी
  • आइरन्ज
  • झारखन
  • लुरकी
  • धतुरिया




 नाक में पहनने वाले आभूषण 


  • फुल्ली
  • नथ
  • बुलान्क

गला में पहनने वाले आभूषण 


  • रुपियामाला (चाँदी)
  • तिलरी (मोटा मोटा गोल गोल)
  • दुरली
  • कटवा
  • हथनी
  • सूता (चाँदी और सोने का)
  • पुतरी (सोना)
  • सुँड़रा (सोना)
  • गऊठला
  • संकरी
  • तिलरी
  • हमेल

कमर में पहनने वाले आभूषण 


  • करधन (चाँदी का)
  • कोहनी के ऊपर
  • नांगमोरी
  • बजुबंद
  • खग्गा

बालो में ये लगाए जाते हैं 




  • फुंदरा
  • झबली




Tags:    

Similar News