एग्जिट पोल ब्रेकिंग: बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में किसकी सरकार, क्या ममता फिर से पहनेगी बंगाल का ताज… देखें Exit poll

Update: 2021-04-29 08:17 GMT

नईदिल्ली 29 अप्रैल 2021. देश के पांच राज्यों में नई सरकार चुनने के लिए विधानसभा चुनाव के तहत चार राज्यों असम, तमिलनाडु, केरल व पुड्डुचेरी के मतदाता अपना फैसला दे चुके हैं। आज पश्चिम बंगाल के आठवें चरण के चुनाव के पूरा होते ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 2 मई को पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले ही एग्जिट पोल के जरिए अनुमान बता देगा कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है।

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया: असम विधानसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल आना शुरु हो चुके हैं. ऐसे में यहां बीजेपी+ को 75 से 85 सीट मिलने का अनुमान है वहीं एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस+ के खाते में 40 से 50 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया का पिछला रिकॉर्ड अपने आप में ही सब कुछ कहता है. इसकी बानगी देखिए. 2013 से 2020 के बीच भारत में आज तक हुए सभी चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के चुनाव उपरांत सर्वेक्षणों ने 91 प्रतिशत मामलों में नतीजों को लेकर सबसे निश्चित और सटीक अनुमान लगाए.

किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं?
बीजेपी गठबंधन को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपीः
61-65 सीटें
एजीपीः 9-13 सीटें
यूपीपीएलः 5-7 सीटें

कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं
कांग्रेसः
24-30 सीटें
एआईयूडीएफः 13-16 सीटें
बीपीएफः 3-4 सीटें
अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP-Cvoter Exit Poll के मुताबिक पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन वोटर के एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में अगली सरकार एक बार फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी की बनती हुई दिख रही है. पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल (292 सीट) TMC+ : 152-164… BJP+ : 109-121… CONG+ : 14-25… एग्जिट पोल के अनुसार, टीएमसी को बंगाल में 152 से 165 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 121 सीटें. इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के खाते में 14 से 25 सीटें आ रही है. ग्रेटर कोलकाता की 56 सीटों में से टीएमसी 37-39 सीटों के बीच जीत सकती है और बीजेपी को 16-18 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. कांग्रेस इस रीजन में 0 से 2 सीटों के बीच ही जीतने की उम्मीद दिखा रही है. TMC+ : 42.1%… BJP+ : 39.2%… CONG+ : 15.4%… OTH : 3.3%…

#ABPCVoterExitPoll के मुताबिक तमिलनाडु में किसको कितनी सीट ?
कांग्रेस गठबंधन को मिल रही हैं 160-172 सीटें….तमिलनाडु में बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन को बड़ा नुकसान हो रहा है और इन्हें 58-70 सीटें मिल रही हैं. वहीं एग्जिट पोल में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 160-172 सीटों पर जीत के साथ सत्ता में आता दिख रहा है. अन्य को 0-7 सीटें मिल सकती हैं. तमिलनाडु में वोट परसेंट को देखें तो डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 46.7 फीसदी वोट परसेंट मिलता दिख रहा है. एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य को 18.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

 

 

Tags:    

Similar News