Voting in Chhattisgarh: कुरुद में रिकार्ड तोड़ 90 के पार वोटिंग: आयोग ने जारी किया मतदान फाइन आंकड़ा, जाने किस सीट पर कितने पड़े वोट

Voting in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ की 90 सीटों पर मतदान का फाइन आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। इस बार राज्‍य में 76.31 जो 2018 में हुए 76.35 के लगभग बराबर है। इस बार भी धमतरी जिला मतदान में आगे रहा है। जानिए... राज्‍य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर क्‍या रहा वोटिंग का हाल...

Update: 2023-11-18 12:14 GMT

Voting in Chhattisgarh: रायपुर। चुनाव आयोग ने आज शाम को मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। राज्‍य की 90 में से कुरुद विधानसभा सीट पर इस बार भी रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है। इस बार कुरुद विधानसभा सीट पर 90.17 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। टॉप वोटिंग के मामले में धमतरी जिला की सिहावा सीट दूसरे नंबर पर है। वहां 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम मतदान वाली सीटों में रायपुर शहर की चारों सीट के साथ बीजापुर अंतिम पायदान पर है।

जानिए...सबसे ज्‍यादा मतदान वाली 10 सीटें


छत्‍तीसगढ़ की 90 में से एक सीट पर 90 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई है। 37 सीटों पर 80 प्रतिशत या उससे ज्‍यादा वोटिंग हुई है। वोटिंग के मामले में टॉप टेन सीटों में पहले दो नाम धमतरी जिला की हैं। पहला नंबर कुरुद और दूसरा नंबर सिहावा का है। इस जिले की तीसरी सीट धमतरी में भी 82 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान हुआ है, लेकिन वह टॉप टेन में नहीं है। टॉप टेन में तीसरे नंबर पर रायगढ़ जिला की खरसियां सीट है। वहां 86.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद नंबर गरियाबंद जिला की बिंद्रानवागढ़ सीट का है। वहां 86.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है। रायगढ़ जिला की धरमजयगढ़ सीट पर 86 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी तरह लैलुंगा में 85.52, लुंड्रा में 85.03, संजरी-बालोद में 84.83 और बस्‍तर सीट पर 84.67 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस सूची में 10वें नंबर पर हाई प्रोफाइल और हाई वोल्‍टेज पाटन सीट है। वहां 84.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जानिए... कौन सी हैं वो 10 सीटें जहां सबसे कम वोट पड़े


सबसे कम वोटिंग वाली 10 सीटों में बस्‍तर संभाग की 2 को छोड़कर बाकी सभी हार्डकोर शहरी सीटें हैं। इस सूची में पहले नंबर पर बीजापुर है। वहां 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह 90 सीटों में सबसे कम वोटिंग है। रायपुर की उत्‍तर सीट पर 55.59 प्रतिशत वोट पड़ा है। इसका नंबर नीचे से दूसरा है। रायपुर पश्चिम में 55.94 और बिलासपुर में 56.39 प्रतिशत वोट पड़े हैं।नीचे से पांचवें नंबर पर 58.55 वोट के साथ रायपुर ग्रामीण सीट है। इससे ऊपर रायपुर दक्षिण सीट है जहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोंटा में 63.14, वैशाली नगर और बेलतरा में 65.71 और भिलाई नगर में 66.34 प्रतिशत वोट पड़े हैं।



 


Tags:    

Similar News