टेरर फंडिंग मामलाः रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, झारखण्ड से हुई गिरफ़्तारी
रायपुर। टेरर फंडिंग मामले में राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले सात सालों से फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की तलाश कई एजेंसिया कर रही थी। रायपुर पुलिस ने इस आरोपी को झारखण्ड से सोमवार को पकड़ा है। आज इस मामले एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा खुलासा कर शाम पांच बजे इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
बता दें 2013 में खमतराई इलाके में टेरर फंडिंग मामले की शिकायत पुलिस को मिली थी, जिसके बाद छह से सात आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोग फरार थे। पुलिस ने छह माह पहले ही एक और आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।
इस बीच राजधानी पुलिस को झारखण्ड में टेरर फंडिंग मामले से जुडे मुख्य आरोपी के होने की जानकारी मिली थी, जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।