Second phase of voting in Chhattisgarh: CG दूसरे चरण में वोटिंग का ट्रेंड: जानिए... क्‍यों खास है राज्‍य के डेढ़ दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के वोटर

Second phase of voting in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में कल यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ये 70 सीटें राज्‍य के 4 संभाग के 22 जिलों में हैं। इन सीटों पर अब तक के वोटिंग के ट्रेंड पर पढ़‍िए यह रिपोर्ट

Update: 2023-11-16 12:54 GMT

Second phase of voting in Chhattisgarh: रायपुर। चुनाव आयोग की तरफ से हर चुनाव में मतदान ज्‍यादा से ज्‍यादा कराने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए लगातार सुविधाओं का विस्‍तार किया जा रहा है। इस बार आयोग ने कुछ खास लोगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। वहीं, मतदान केंद्रों पर भीड़ कम करने के इदारे से नए मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर बार चुनाव में आयोग की तरफ से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं। इसका सकारात्‍मक असर भी दिखता है। छत्‍तसीगढ़ में लगातार वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है। राज्‍य के कई विधानसभा क्षेत्रों के वोटर बेहद जागरुक और बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्‍सा लेते हैं। इन सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग होती है।

दूसरे चरण की 70 सीटों में करीब डेढ़ दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत या उससे अधिक मतदान हुआ। वहीं, 11 सीटों पर 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। बाकी सीटों पर 70 से 80 प्रतिशत के बीच वोट पड़े। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार राज्य में वोटिंग के ट्रेंड के हिसाब से यहां के वोटरों को जगरुक मतदाता की श्रेणी में रखा जाता है।

जानएि.. छत्‍तीसगढ़ की किस विधानसभा में होता है सबसे ज्‍यादा मतदान Second phase of voting in Chhattisgarh:

राज्‍य की 90 में से कुरुद विधानसभा सीट ऐसी है जहां हर बार 80 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान होता है। हर बार वहां प्रदेश में सर्वाधिक मतदान होता है। 2018 में वहां रिकार्ड 87.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 2013 में यह आंकड़ा 86.10 था। उससे पहले 2008 और 2003 में मतदान का आंकड़ा क्रमश: 86.60 और 84.10 था। धमतरी में भी हर बार 80 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान होता है। धमतरी जिला की सिहावा सीट पर पिछले चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि उससे पहले आंकड़ा करीब 79 प्रतिशत के आसपास रहा।

जानिए... उन कौन- कौन सी सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्‍याद हुआ था मतदान Second phase of voting in Chhattisgarh:

2018 में भरतपुर-सोनहत में 81.80, प्रतापपुर में 80.80, लुंड्रा में 84.50, लैलुंगा में 82.80, खरसियां में 86.30, धरमजयगढ़ में 83.20, रामपुर में 81.10, सरायपाली में 81.30, बसना में 84.20, खल्‍लारी में 83.00 अभनपुर में 82.40, राजिम में 80.60, बिंद्रानवागढ़ में 83.10, सिहावा 80.50, कुरुद में 87.10 धमतरी में 82.10, संजरी बालोद में 83.10, गुंडरदेही में 81.00 और पाटन 81.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Second phase of voting in Chhattisgarh: इस सीट पर हुई थी सबसे कम वोटिंग

दूसरे चरण की 70 सीटों में से 2018 में रायपुर उत्‍तर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई थी। इस सीट पर मतदान का आंकड़ा करीब 60 प्रतिशत तक पहुंच पाया था। ऐसी करीब 11 सीटें थी, जहां मतदान का प्रतिशत 70 से नीचे था। इनमें ज्‍यादातर राज्‍य की शहरी सीटें शामिल हैं।

देखिए... दूसरे चरण की 70 सीटों पर अब तक हुए 4 चुनावों में मतदान का ट्रेंड



Tags:    

Similar News