NPG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के दो आईएएस भारत सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी इंपेनल... 2005 बैच के है दोनों अफसर...

रायपुर। भारत सरकार में छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अफसरों को जॉइन्ट सेकेट्ररी के लिए इंपेनल किया है। इनमें मुकेश बंसल एवं रजत कुमार शामिल है। ये दोनों 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अफसर है। तथा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड है। मुकेश बंसल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विशेष सहायक हैं तो वहीं रजत कुमार जनगणना निदेशालय में कार्यरत है।