कलेक्टरों को पत्र: तहसील कार्यालयों की हड़ताल खत्म कराने सरकार की पहल, सुरक्षा के लिए कलेक्टरों को ये लिखा...

Update: 2022-02-17 13:17 GMT
कलेक्टरों को पत्र: तहसील कार्यालयों की हड़ताल खत्म कराने सरकार की पहल, सुरक्षा के लिए कलेक्टरों को ये लिखा...
  • whatsapp icon

रायपुर 17 फरवरी,2022-  राजस्व विभाग के अवर सचिव विजय कुमार चौधरी ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिख कर राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा है। इस बाबत आज एक आदेश भी जारी किया गया हैं, जो इस प्रकार है...


ज्ञातव्य है कि, रायगढ़ के तहसील आफिस में वकीलों के द्वारा तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। साथ ही इस घटना के विरोध में प्रदेश भर के तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने तहसील कार्यालयो में काम ठप्प कर विरोध प्रदर्शन किया था। तहसीलदारों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की थी कि सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1-4 का गॉर्ड तैनात किया जाए और दोषी अधिवक्ताओ की गिरफ्तारी की जाए। सोमवार से शुरू हुए काम ठप्प आंदोलन के चलते प्रदेश भर के तहसील कार्यालय बंद कर तब से राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।


Tags:    

Similar News