Chhattisgarh Naxal Encounter: जवानों को बड़ी सफलता, बीजापुर में 26 नक्सलियों का एनकाउंटर, कांकेर में 4 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सरहदी में माओवादी विरोधी अभियान में 26 और नारायणपुर-बस्तर में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीँ, इस कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खत्म होने की सूचना है।

Update: 2025-03-20 06:55 GMT
Chhattisgarh Naxal Encounter: जवानों को बड़ी सफलता, बीजापुर में 26 नक्सलियों का एनकाउंटर, कांकेर में 4 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Naxal Encounter बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) के बीजापुर-दंतेवाड़ा सरहदी क्षेत्र में जवानों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (cg naxal attack) में 26 माओवादी मारे गये। वहीं, एक जवान शहीद हो गये। मारे गये नक्सलियों के शवों को जवानों ने बरामद कर लिया है। इधर, कांकेर में भी जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर है कि 4 माओवादियों (Security Forces Killed 4 Naxalites) को जवानों ने मार गिराया है। सीएम विष्णुदेव ने एक्स पोस्ट पर कहा, जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।

दरअसल, आज सुबह बीजापुर पुलिस को गंगालूर क्षेत्र में भारी संख्या में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। जवानों को जंगल में आते देख सुबह सात बजे माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग चली। बताया जा रहा है कि अब मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस अभियान में एक जवान शहीद हो गये। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों (Security Forces Killed 26 Naxalites) के शव को बरामद कर लिया हैं।

मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान शहीद हो गये। मौके पर सर्चिंग जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान खत्म होने के बाद पुलिस के द्वारा मीडिया को दी जाएगी।

कांकेर में भी मुठभेड़ 

दरअसल, (Chhattisgarh Naxal Encounter) कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान आज सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र मे डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (cg naxal attack) शुरू हो गई। मुठभेड़ मे 4 माओवादियों का शव व आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। रुक रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने एक्स पोस्ट पर कहा,

क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है,

भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है....

प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 26 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।


Tags:    

Similar News