CG मौसम समाचार : जितनी गर्मी पड़ रही, कुछ दिन उतनी ही बनी रहेगी पर कुछ हिस्सों में बारिश से मिलेगी थोड़ी राहत

Update: 2023-05-18 05:16 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गर्मी के तेवर में जरा सी कमी आई है, लेकिन उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण सुबह से ही लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति आने वाले पांच दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि गुरुवार से राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है. ऐसे में उन क्षेत्रों में थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है. जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

प्रदेश में 18 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की भी संभावना है.

प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि का क्रम बनने की संभावना है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.


Full View

Tags:    

Similar News