CG दिवाली से पहले जुआरिओं पर पुलिस की छापेमारी, होटल में जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त...

Update: 2022-10-06 13:55 GMT

Crime News

रायपुर। दिवाली से पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक होटल में छापेमारी कर जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस की अचानक छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मच गया। छापेे की सूचना मिलते ही कई जुआरी इधर-उधर भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने होटल में सभी को दबोच लिया।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान जुआरियों के पास से 57 हजार 700 रुपये बरामद किए है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये कार्रवाई एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ASP शहर अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में की गई। 


दरअसल आज शाम तेलीबांधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीबांधा क्षेत्र के होटल टाईटन परिसर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। इस सूचना पार तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल परिसर में सात आरोपी जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से ताशपत्ती और 7 जुआरियों को पकड़ा। साथ ही उनके कब्जे से नगदी 57,700 व ताशपत्ती जप्त की गई। तेलीबांधा थाणे में जुआरियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 635/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी: जश्मीत सिंह तेलीबांधा रायपुर, हरजश सिंह नगर रायपुर, सोम मिश्रा पिता अरूण मिश्रा निवासी भारत माता चैक, अनुराग गोस्वामी पिता अश्वनी गोस्वामी निवासी शंकर नगर सिविल लाईन्स रायपुर, रजत श्रीवास्तव पिता संतोष श्रीवास्तव निवासी शंकर नगर सिविल लाईन्स रायपुर, अनुराग चैधरी पिता राजेन्द्र चैधरी निवासी अवंती विहार तेलीबांधा रायपुर, विजय पंजवानी पिता रमेश लाल पंजवानी निवासी अवंती विहार तेलीबांधा रायपुर।

Tags:    

Similar News