यात्रीगण ध्यान दें: आज से 4 मई तक कई ट्रेनें रहेगी रद्द... यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर...

Update: 2022-03-28 13:07 GMT

बिलासपुर 28 मार्च 2022। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है...

रद्द होने वाली गाडियां

1) दिनांक 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) दिनांक 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4) दिनांक 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5) दिनांक 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6) दिनांक 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7) दिनांक 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल व 02 मई 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8) दिनांक 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल व 04 मई 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9) दिनांक 30 मार्च, 06, 13, 20 व 27 अप्रैल 2022 को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10) दिनांक 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द होने वाली गाडियाँ –

1) दिनांक 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक गाडी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस गेवरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Tags:    

Similar News