EXCLUSIVE : NPG से बोलीं टॉपर अनिता – “मैंने सोचा नहीं था टॉप कर जाउंगी.. माँ पापा बेहद खुश हैं.. मैं उस ख़ुशी में बेहद खूश हूँ..पहली खबर माँ को दी मैंने”

Update: 2020-01-21 17:59 GMT

रायपुर,21 जनवरी 2020। सिमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया से रिटायर राधेश्याम सोनी और उनकी पत्नी के लिए बिटिया से मिली खबर मे जैसे सारे जहां की ख़ुशियाँ दामन में दे दी।

बिटिया अनिता ने स्लीप डिस्क से परेशान माँ को सबसे पहले बताया

“मम्मी मैंने पीएससी टॉप किया है”

यह खबर सून माँ देर के लिए दर्द भूल गई, वहीं भावुक पिता ने बिटिया को आशीषों से भर दिया। दोनों के पास इस खूशी को व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द कम पड़ रहा था।
मूलत: बिलासपुर की रहने वाली अनिता सोनी स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर हैं, हालाँकि अब से कुछ देर पहले जारी किए गए सीजी पीएससी के नतीजों के बाद उनकी प्रोफ़ाइल में डिप्टी कलेक्टर पद जूड़ जाएगा।
अनिता सोनी अपने परिवार में सबसे छोटी हैं। अनिता ने NPG से कहा
“यह मेरे अकेले का श्रेय नहीं है, यह

मुझसे जुड़े सबके सपोर्ट का नतीजा है उस में कोचिंग के सर से लेकर ऑफिस स्टाफ़ और मेरे माता पिता का नाम इसमें सबसे उपर है”

अनिता ने कहा

“ मैं एक एवरेज स्टूडेंट रही हूँ, मैं कोई बहुत ब्रिलियंट स्टूडेंट नहीं बल्कि बेहद औसत छात्रा रही हूँ, मैं केवल यह कह सकती हूँ कि यदि मैं पास कर सकती हूँ, मैं टॉप कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है”

Tags:    

Similar News