VIDEO: जब महेश भट्ट ने नशे की हालत में पूजा भट्ट को किया था किस, करना चाहते थे शादी...
मुंबई 23 मई 2022 I मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे फिल्म निर्देशक रहे जिनके साथ काफी सारे विवाद जुड़े रहे। महेश भट्ट ऐसे डायरेक्टर रहे हैं, जिनकी फिल्में तो हिट रहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही। महेश भट्ट और विवाद का पुराना नाता रहा है, लेकिन जब उन्होंने अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को Lip Kiss किया तो लोग हक्के-बक्के रह गए थे। पूरे देश में सनसनी फैल गई थी।
महेश भट्ट पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट को एक मैगजीन के लिए फोटोशूट के दौरान होठों पर किस किया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ और लोग उसके घर में ही उसकी हत्या करने तक पहुंचने लगे। हालांकि जब वह सफाई दे रहे थे तो उन्होंने कहा था कि फोटोशूट ही फर्जी था। इसके अलावा उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पूजा भट्ट उनकी बेटी नहीं होतीं तो उनसे शादी कर लेते। जब डैनी… ने महेश भट्ट से की गुस्से में शिकायत कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान पूजा भट्ट ने अपने पिता को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। पूजा ने बताया था कि एक बार मेरे पिता महेश भट्ट शराब पीकर घर आए थे और बहुत अश्लील हरकत कर रहे थे इसलिए मेरी मां ने उन्हें बालकनी में बंद कर दिया था. पूजा भट्ट ने आगे कहा, "मेरे माता-पिता हर दिन लड़ते थे, इसलिए मेरे पिता की नशे की आदत थी। मेरी माँ मेरे पिता पर चिल्लाती थीं और उनकी पत्रिकाएँ भी फाड़ देती थीं। एक रात मेरी माँ ने मेरे पिता को बाथरूम में बंद कर दिया क्योंकि वह नशे में घर आया था।