VIDEO: खेसारी लाल यादव ने बनाई जा कामय रजऊ पर रील, एक्टर ने किया फैन्स को इस गाने से मदहोश

Update: 2022-02-23 07:46 GMT
VIDEO: खेसारी लाल यादव ने बनाई जा कामय रजऊ पर रील, एक्टर ने किया फैन्स को इस गाने से मदहोश
  • whatsapp icon

मुंबई 22 फरवरी 2022 I  भोजपुरी इंडस्ट्री में हर रोज नए गाने रिलीज होते हैं. इस इंडस्ट्री के गाने इतने धमाकेदार होते हैं कि हर त्योहार का मजा दोगुना कर देते हैं. भोजपुरी गानों के बिना होली का त्यौहार अधूरा है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने होली गानों से धमाल मचा रहे हैं. इनके गानों के बिना होली का रंग फीका है. माहौल को रंगीन कैसे बनाना है खेसारी के गानों से ही पता चलता है. हाल ही में खेसारी का नया होली गीत 'जा कमाय रजऊ' लरिलीज हुआ है. रिलीज के एक हफ्ते में ही इसे 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव रियल लाइफ में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए इस गाने पर रील बनाई है. रील में खेसारी एक कपड़े से दरवाजा साफ करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनके दोस्त सिर पर तौलिया ओड़कर उनके पास आते हैं. खेसारी के ऐव्स और बाइसेप्स देखकर वह काफी इंप्रेस होते हैं. इतने में खेसारी उन्हें हाथ में लिया कपड़ा सुंघा देते हैं. दोस्त हल्का बेहोश होने लगता है. होली के इस गाने का रंग भी खेसारी के फैन्स पर इसी तरह कुछ चढ़ नजर आ रहा है. खेसारी के फैन्स उनका यह गाना सुन मदहोश हो रहे हैं.

Full View

म्यूजिक वीडियो की बात करें तो खेसारी लाल यादव ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक टिमकू तूफान केसरी ने दिया है. डायरेक्शन पवन पाल ने किया है. गाने के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने. खेसारी लाल यादव का यह होली पर आधारित सॉन्ग वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ रानी नजर आ रही हैं. रानी संग खेसारी का रोमांस एक अलग लेवल का नजर आ रहा है. गाने में होली के कई रंग दिख रहे हैं. दोनों कभी घर पर डांस करते दिख रहे हैं तो कभी सरसों के खेत में तो कभी गार्डन में. खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार बन चुके हैं, जिन्हें अपने फैन्स की नब्ज पकड़नी आती है. वह जानते हैं कि उन्हें पसंद करने वाले क्या देखना पसंद करते हैं, इसलिए हर बार वह अपने म्यूजिक वीडियो को इतना मजेदार बना देते हैं कि लोग चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाते

Full View
Tags:    

Similar News