Uttara Baokar Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री का निधन, रह चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार की विजेता...

Update: 2023-04-13 07:22 GMT

Uttara Baokar Passed Away :  मुंबई I  टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का निधन हो गया है। उत्तरा 79 साल की थीं और पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रही थीं। वेटरन एक्ट्रेस और थिएटर आर्टिस्ट ने मंगलवार 11 अप्रैल को अंतिम सांस ली थीं। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार 12 अप्रैल को सुबह किया गया था।

बता दें कि गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आईं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अभिनय की बारीकियां सीखने वालीं उत्तरा बावकर ने 'मुख्यमंत्री' में पद्मावती, 'मीना गुर्जरी' में मीना, शेक्सपियर के 'ओथेलो' में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक 'तुगलक' में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया।

Full View

Tags:    

Similar News