Urfi Javed Waitress Video: OMG वेटर बनीं उर्फी जावेद, लोगों को खाना परोसाते VIDEO आया सामने, जानिए क्यों हुई ऐसी हालत...

Urfi Javed Waitress Video

Update: 2023-12-26 14:54 GMT
Urfi Javed Waitress Video: OMG वेटर बनीं उर्फी जावेद, लोगों को खाना परोसाते VIDEO आया सामने, जानिए क्यों हुई ऐसी हालत...
  • whatsapp icon

Urfi Javed Waitress Video: मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद मुंबई के जुहू इलाके के एक रेस्तरां में वेट्रेस बनीं हुई दिखाई दी। उर्फी ने शेयर किया कि उन्हें इस कार्यक्रम के साथ अपने सपने को साकार करने का मौका मिला। यह भी बताया कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। वह वेट्रेस बनकर कस्टमर्स से ऑर्डर लेती हैं और रेस्तरां के मैनेजर से बात करती हुई नजर आईं।

दरअसल, उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम से एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सपने साकार हो गए। कोई भी जॉब बड़ी या छोटी नहीं होती है। बस सोच का नजरिया होता है। मैं कुछ घंटो तक वेटर बनीं। इसके जरिए कमाए गए पैसों से कैंसर पीड़ित की मदद की जाएगी। मैं आगे भी ऐसे नेक काम करती रहूंगी।''

सोशल मीडिया सेंसेशन ने यह भी शेयर किया कि वह नौकरी की चुनौतियों को समझने के लिए वेट्रेस बनना चाहती थी। इससे पहले, उर्फी ने शेयर किया था कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं।

Tags:    

Similar News