Urfi Javed: अरे ये क्या, उर्फी सड़कों पर ऐसा क्या पहनकर निकलीं, जिसे देख यूजर्स बोले- भागो-भागो उर्फी आई...

Update: 2023-06-08 16:19 GMT

Urfi Javed : मुंबई I एक और नए दिन के साथ उर्फी जावेद अपना एक और नया लुक लेकर आ गई हैं। उर्फी की बात हो और अजीब शब्द आपके दिमाग में ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अजीबो-गरीब फैशन आईडिया कभी तो यूजर्स को पसंद आते हैं। लेकिन अधिकतर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। कोई उन्हें सही ढंग के कपड़े पहनने की सलाह देता है तो कभी कोई उन्हें पब्लिक में जाने से ही बैन कर देता है। अब वहीं उर्फी अपनी ड्रेस को बनाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया हैं जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं पाएगे हैं।

उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक सामने आया है। इस बार उर्फी ने न तो छोटे कपड़े में नजर आ रही है और ही बोल्ड लुक में। इस वीडियो में देख सकते है उर्फी ब्लू रंग की एक ड्रेस पहनी है, जिस में उनका मुंह तक ढका हुआ है। इस ड्रेस में उर्फी की आंखें, होंठ और हाथ की उंगलियां खुली नजर आ रही है। बाकी पूरा बदन ढका हुआ है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। देखें वीडियो...

उर्फी का ये लुक कई लोगों को पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे। एक यूजर ने लिखा- 'आज उर्फी ने सबका मुंह बंद कर दिया, चमत्कार कर दिया।' एक दूसरे ने लिखा-'क्या ये सच में उर्फी है, ये झूठ है, ऐसा नहीं हो सकता।' तीसरे यूजर ने लिखा- ' भागो-भागो भूत आया। चौथे ने लिखा, आज उर्फी में देवी आ गई है।'

Full View

Tags:    

Similar News