पति के सामने फूट-फूटकर रोईं सनी लियोन, बोले- अब बस चली जा...

Update: 2022-05-16 13:35 GMT
पति के सामने फूट-फूटकर रोईं सनी लियोन, बोले- अब बस चली जा...
  • whatsapp icon

मुंबई 16 मई 2022 I  बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को लुभाती हैं लेकिन इस बार सनी लियोन ने लोगों को अपने वीडियो से परेशान कर दिया है. सनी लियोन ने अपना एक वीडियो ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें पति डेनियल वीबर के सामने सनी लियोन फूट-फूटकर रोते नजर आ रही है.

दरअसल, सनी लियोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की सनी लियोन ने एक नया फिल्टर डाउनलोड किया है. इस फिल्टर में वे रोती नजर आ रही हैं. इस फिल्टर को देख वे हंसती भी हैं तो लगता है की वे रो रही हैं. इस फिल्टर को वे अपने पति पर आजमाती हैं. जिसके देखने के बाद वे हैरान रह जाते हैं और कहते हैं रहने दो जब सनी नहीं मानती हैं तो वे उनसे चले जाने को बोलती हैं.

फैन्स को सनी का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. फैन्स तो सनी के अंदाज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है कितनी खूबसूरत दिख रही हो. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप काफी फनी हो. हमेशा कुछ नया लेकर आती हो. 

Tags:    

Similar News