Shweta Tiwari Video: OMG! कैमरे के सामने ही श्वेता तिवारी ने बदल डाले कपड़े, फिर किया कुछ ऐसा! VIDEO देख फैंस की फटीं आंखें..

Shweta Tiwari Video: OMG! कैमरे के सामने ही श्वेता तिवारी ने बदल डाले कपड़े, फिर किया कुछ ऐसा! VIDEO देख फैंस की फटीं आंखें..

Update: 2025-04-08 11:26 GMT
Shweta Tiwari Video: OMG! कैमरे के सामने ही श्वेता तिवारी ने बदल डाले कपड़े, फिर किया कुछ ऐसा! VIDEO देख फैंस की फटीं आंखें..
  • whatsapp icon

Shweta Tiwari Video: OMG! कैमरे के सामने ही श्वेता तिवारी ने बदल डाले कपड़े, फिर किया कुछ ऐसा! VIDEO देख फैंस की फटीं आंखें.. 

Shweta Tiwari Video: मुंबई। टीवी एक्ट्रेस अपने लाखों फैंस की चहेती बनी हुई है और उनकी झलक ही फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी होती है. वहीं इस सबके बीच अपने लेटेस्ट लुक से श्वेता तिवारी एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों में कहर बरपाने में कामयाब हुई है. इस वीडियो में श्वेता कैमरे के सामने ही कपड़े बदल लेती हैं और एक्ट्रेस का ये अंदाज देख हर कोई हैरान है. 

दरअसल, श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अलग अलग अंदाज में अपनी रील बनाती रहती हैं, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज सब कुछ देखने के लिए मिलता है. श्वेता ने अपना नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अदाएं दिखाई हैं. इस वीडियो में पहले एक्ट्रेस बाधरोब में दिखती हैं और फिर जैसे ही वह कैमरे की ओर देखती हैं तो अचानक ही श्वेता के कपड़े बदल जाते हैं. श्वेता बाधरोब से सीधा रेड कलर के ऑफ शोल्डर ब्यूटीफुल गाउन में आ जाती हैं. इस डीप नेक गाउन में श्वेता काफी ग्लैमरस लगीं. एक्ट्रेस ने अपना लुक सिल्वर नेकपीस और बालों को कर्ल करके पूरा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने गाउन को फ्लॉन्ट करते हुए हंसकर कैमरे के आगे निकल जाती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'प्लास्टिक? नहीं, शानदार...!!!! बिल्कुल....' यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, श्वेता तिवारी के इस वीडियो पर फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं, तो कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्यूटीफुल, सिजलिंग, सेंशुअल.' इसके अलावा ढेर सारे फैंस ने आग लगा दी जैसे कमेंट भी किए हैं तो कुछ फैंस हार्ट इमोजी भेज रहे हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी का नाम इन दिनों नागिन 7 से जुड़ रहा है. उनका नागिन लुक सोशल मीडिया पर रातों रात वायरल हो गया, जिसे देख श्वेता के फैंस काफी खुश हो गए.

Tags:    

Similar News