Shah Rukh Khan King Movie : किंग का फर्स्ट लुक आउट, पहली बार बेटी सुहाना के साथ दिखेंगे शाहरुख, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Shah Rukh Khan King Movie : किंग खान के फैन्स के लिए अच्छी खबर है शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग का पहला पोस्टर सामने आ चूका जो इस साल 24 दिसंबर को रिलीज होगा आज शनिवार को फिल्म निर्माता ने इसका एक प्रोमो भी आउट कर दिया है

Update: 2026-01-24 12:39 GMT

Shah Rukh Khan King Movie : किंग का फर्स्ट लुक आउट, पहली बार बेटी सुहाना के साथ दिखेंगे शाहरुख, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Shah Rukh Khan King Movie : मुंबई : किंग खान के फैन्स के लिए अच्छी खबर है शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग का पहला पोस्टर सामने आ चूका जो इस साल 24 दिसंबर को रिलीज होगा आज शनिवार को फिल्म निर्माता ने इसका एक प्रोमो भी आउट कर दिया है जिसमे शाहरुख खान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है धमाकेदार प्रोमो देख कर ऐसा लग रहा है जैसे पूरा बॉक्स ऑफिस हिला देंगे फिल्म का डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है

वायरल हुआ किंग खान का फर्स्ट रुक 

शाहरुख ने अपने शोशल मिडिया हेंडल इंस्टाग्राम में अपना फर्स्ट लुक साझा किया है जिसमे वह धमाकेदार अलग अंदाज में नजर आ रहे है उनने खून से सने वाइट शर्ट पहने हुए है और आँखों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है और किसी बड़े बिल्डिंग पर तूफान की तरह टूट पड़े है प्रोमो से साफ पता चल रहा है की किंग खान किंग में जबरदस्त धमाका करते नजर आयेंगे और एक बार फिर बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाएंगे इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका भी नजर आने वाली है और फिल्म का डारेक्टर सिद्धार्थ आनंद है इससे पहले इनका पठान भी आया था जो खूब धमाल मचाया था इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आयेंगे और अभिषेक बच्चन का भी बड़ा रोल है अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला ये लोग भी खास रोल के साथ फिल्म में नजर आने वाले है

पहली बार बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन पर 

किंग खान इस फिल्म के जरिये पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आयेंगे अभी प्रोमो में भले सुहाना नजर नही आई लेकिन फिल्म का टीजर भी जल्द ही आने वाला है इससे पहले सुहाना नाकाम ही रही है नाकामी के चलते अब वह अपने पापा के साथ इस फिल्म में काम करने को तैयार है हलाकि इस फिल्म में सुहाना किस रोल में नजर आएगी यह अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन फिल्म के अगले स्टेप में यह साफ हो जायेगा की उसका क्या किरदार है इस मूवी में किंग खान की किंगर 24 दिसंबर को रिलीज होगी

फिर मचेगा बॉक्स ऑफिस में धमाल : किंग खान और डारेक्टर सिद्धार्थ आनंद पहले भी सफल फिल्म पठान बना चुके है जिसने खूब सुर्खिया बटोरी थी और विवादों का हिस्सा भी बना था दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी के चलते पठान फिल्म खूब विवादों में रहा और कमी के मामले में भी पठान फिल्म ने टॉप पांच में अपनी जगह बनियो थी एक फिर वही जोड़ी गर्दा उड़ाने के लिए बिलकुल तैयार है अब देखना ये होगा की ये फिल्म कितना धमाल मचा पाती है

Tags:    

Similar News