सलमान खान पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-'सिगरेट से जलाया- सालों तक की मारपीट'...जानिए कौन है सलमान की ये Ex गर्लफ्रेंड...

Update: 2022-12-02 09:13 GMT
सलमान खान पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-सिगरेट से जलाया- सालों तक की मारपीट...जानिए कौन है सलमान की ये Ex गर्लफ्रेंड...

Salman Khan

  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड फिल्मों में काम कर करने वालीं एक्ट्रेस सोमी अली ने लेटेस्ट पोस्ट में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान पर निशान साधा है. सोमी ने सलमान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उनपर मारपीट करने का आरोप लगाया. लेकिन फिर सोमी ने इस पोस्ट को डिलीट क्यों किया? आइए जानते हैं...


दरअसल, सोमी अली एक एक्ट्रेस होने के साथ सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं. दोनों का रिश्ता तो लंबे समय तक नहीं चल पाया, लेकिन दोनों के अफेयर के चर्चे आज भी होते हैं. सोमी और सलमान खान के रिश्तों में अब काफी दूरियां आ चुकी हैं. यही वजह है कि सोमी अक्सर ही अपनी पोस्ट में सलमान खान पर वार करती हुई नजर आती हैं. सोमी अली ने इस बार भी अपनी नई पोस्ट में दबंग खान पर कई आरोप लगाए हैं. सोमी ने सलमान खान संग थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं. सोमी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- अभी बहुत कुछ होने वाला है. मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर मुकदमा लगाकर मुझे धमकाया. तुम कायर इंसान हो. यहां मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हैं, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है. 

Tags:    

Similar News