Saif Ali Khan Attacked Case: खून से लथपथ सैफ को लेकर बेटे इब्राहिम पहुंचे अस्पताल, सामने आया वीडियो...

Saif Ali Khan Attacked Case: खून से लथपथ सैफ को लेकर बेटे इब्राहिम पहुंचे अस्पताल, सामने आया वीडियो...

Update: 2025-01-16 14:07 GMT
Saif Ali Khan Attacked Case: खून से लथपथ सैफ को लेकर बेटे इब्राहिम पहुंचे अस्पताल, सामने आया वीडियो...
  • whatsapp icon

Saif Ali Khan Attacked Case: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर में घुस कर उन पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में घायल एक्टर को उनके बेटे इब्राहिम ने उन्हें खून से लथपथ ऑटो-रिक्शा से लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया। उन्हें अब डॉक्टरों की निगरानी में ICU में शिफ्ट किया गया है। उन पर करीब 6 बार चाकू से वार किया गया, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी।

मीड‍िया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसमें तीन चोट गंभीर है। जब सैफ पर यह हमला हुआ, तब घर में कोई ड्राइवर नहीं था। ऐसे में जब इब्राह‍िम वारदात की खबर पाकर प‍िता के घर पहुंचे तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए उन्‍हें कार नहीं मिली। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मौके पर एक पल भी बर्बाद न करते हुए इब्राहिम ने ऑटो से ही पिता को लीलावती अस्‍पताल ले जाने का फैसला किया, वो वहां से 2 क‍िलोमीटर की दूरी पर है। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, र‍िपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इब्राहिम और एक स्टाफ सैफ को लेकर करीब 3:30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे। सैफ अली खान पर रात करीब 2:30 बजे हमला हुआ। उस वक्‍त पूरा परिवार सो रहा था। इस घटना से कुछ घंटों पहले ही करीना कपूर अपनी बहन कर‍िश्‍मा कपूर, दोस्‍त अमृता अरोड़ा सह‍ित गर्ल गैंग के साथ ड‍िनर कर रही थीं, ज‍िसकी तस्‍वीर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की।

Full View

Tags:    

Similar News