Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देख एक्साइटेड हो गया लड़का, अपनी छाती दिखाकर की ये डिमांड...देखें

Update: 2022-09-27 11:47 GMT
Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देख एक्साइटेड हो गया लड़का, अपनी छाती दिखाकर की ये डिमांड...देखें
  • whatsapp icon

मुंबई I  साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं। रश्मिका ने काफी कम समय में न केवल साउथ इंडियन बल्कि हिंदी फिल्मों में अपनी पकड़ और हजारों फैंस के दिल में जगह बना ली है। हाली ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन रश्मिका से दिल पर ऑटोग्राफ मांग रहा है।

इस वीडियो में रश्मिका येलो रंग की ड्रेस में हैं और एक फैन उनसे ऑटोग्राफ मांग रहा है। लेकिन लड़के को ऑटोग्राफ सीने पर दिल की जगह चाहिए। वो एक्ट्रेस को रिक्वेस्ट कर रहा है और वो स्माइल के साथ ऑटोग्राफ देती नजर आ रही हैं। सामने आए वायरल वीडियो की बात करें तो ये एक अवॉर्ड नाइट का वीडियो है, जहां रश्मिका बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन रश्मिका मंदाना के पास आता है और अपनी चेस्ट फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस के ऑटोग्राफ की मांग करता है। ऐसे में रश्मिका मंदाना भी प्यारा का रिएक्श देते हुए उस शख्स की व्हाइट टी शर्ट पर ब्लैक मार्कर से अपना ऑटोग्राफ साइन कर देती हैं। देखिए वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News