Rajat Dalal and Asim Fight: लाइव शो में गुंडागिरी... रुबीना के सामने ये दो बड़े स्टार की हुई जबरदस्त लड़ाई, गुस्से में फेंकी कुर्सी...

Rajat Dalal and Asim Fight: लाइव शो में गुंडागिरी... रुबीना के सामने ये दो बड़े स्टार की हुई जबरदस्त लड़ाई, गुस्से में फेंकी कुर्सी...

Update: 2025-03-29 13:40 GMT
Rajat Dalal and Asim Fight: लाइव शो में गुंडागिरी... रुबीना के सामने ये दो बड़े स्टार की हुई जबरदस्त लड़ाई, गुस्से में फेंकी कुर्सी...
  • whatsapp icon

Rajat Dalal and Asim Fight: मुंबई। बिग बॉस फेम आसिम रियाज और रजत दलाल का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो एक इवेंट से सामने आया है जहां और भी स्टार्स मौजूद हैं। किसी की परवाह किए बिनो दोनों स्टेड पर बेखौफ गुंडागिरी करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, वायरल वीडियो एक लेटेस्ट इवेंट से सामने आया है। वीडियो में आसिम रियाज और रजत दलाल के साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच जोरदार हाथापाई होती दिखाई दे रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं और काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रुबीना अपनी कुर्सी पर बैठी थीं। पीछे हो रहे गर्मा गर्मी के कारण रुबीना भी अपनी कुर्सी के उठ खड़ी होती है। इसके बाद शिखर धवन दोनों के बीच हुई इस झड़प को शांत कराते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक दोनो के बीच हुई इस लड़ाई का कारण सामने नहीं आया है। वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों का कहना है कि ये महज प्रमोशनल पैंतरा है।

Tags:    

Similar News