शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ छननी से राज कुंद्रा ने छिपाया चेहरा, VIDEO वायरल, यूजर्स बोले- 'काम उलटे करे फिर मुंह छिपाओ'

Update: 2022-10-14 07:58 GMT
शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ छननी से राज कुंद्रा ने छिपाया चेहरा, VIDEO वायरल, यूजर्स बोले- काम उलटे करे फिर मुंह छिपाओ

Shilpa Shetty, Raj Kundra,

  • whatsapp icon

मुंबई । करवा चौथ का त्योहार बेहद खास हो जाता है क्योंकि इस मौके सारी स्टार Wives एक साथ इकट्ठा होती हैं। बीते गुरुवार को देशभर में करवाचौथ की धूम थी। आम से लेकर खास तक हर किसी ने इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया और पति की लंबी उम्र के लिए कामना की। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। ऐसे में शिल्पा शेट्टी की मांग के सिंदूर यानी उनके पति राज कुंद्रा को भी काफी लंबे समय बाद पब्लिक में स्पॉट किया गया। ऐसे में उन्होंने अपने चेहरे को छिपाने के लिए नया तंत्र योज लिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल करवा चौथ का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं। इस बार शिल्पा करवा चौथ सेलिब्रेट करने अनिल कपूर के घर पहुंचीं। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर करवा चौथ का त्योहार बड़े ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करती हैं। उनकी पार्टी में कई एक्टर्स की पत्नियां शामिल होती हैं। शिल्पा और राज वैसे हर साल करवा चौथ का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाते हैं। दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करवा चौथ की फोटोज़ या वीडियो भी शेयर करते हैं। इस बार भी शिल्पा ने इंस्टा पर अपना वीडियो शेयर किया है, लेकिन उसमें पति राज कुंद्रा नज़र नहीं आ रहे हैं। राज कुंद्रा को लेकिन इस खास मौके पर अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया जहां उनकी पत्नी शिल्पा पहले से ही मौजूद थीं। इस दौरान राज कुंद्रा का वीडियो वायरल हुआ। मजेदार बात ये है कि इस बार राज कुंद्रा किसी हेलमेट या मास्क से नहीं बल्कि छलनी से अपना चेहरा छिपाते नजर आए। राज कुंद्रा का ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस छलनी पर SSK लिखा है...क्या आप इस SSK का मतलब समझ पा रहे हैं? नहीं तो हम बता देते हैं, SSK का मतलब है शिल्पा शेट्टी कुंद्रा। देखिए वीडियो...

राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। यूजर्स भी वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'मास्क नहीं मिला आज'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये ऐसे मुंह छिपाकर बेईज्जती डबल करवा रहा है।' यूजर ने लिखा, 'काम उलटे करे फिर मुंह छिपाओ।' यूजर ने लिखा, 'तुम भइया चांद मत देखना उसमें भी दाग लग जाएगा'। यूजर ने लिखा, 'चांद छिपा चांदनी में'। यूजर ने लिखा- 'ऐसा काम ही क्यों करते हो, जो चेहरा छिपाना पड़े।'यूजर ने लिखा, 'हद है इसकी नौटंकी की।' यूजर ने लिखा- 'शिल्पा शेट्टी की रस्म ये क्यों कर रहा है।' यूजर ने लिखा- 'इतना बदनाम तो पहले नहीं हुआ, जितना ऐसे करके अब हो रहा है।' बता दें कि राज कुंद्रा के लिए यूजर्स हर बार ऐसे ही फनी कमेंट्स करते रहते हैं। 

Tags:    

Similar News