Prince Narula and Yuvika Chaudhary: पति ने पत्नी की उड़ाई धज्जियां, बिग बॉस की लाइव शो में प्रिंस और युविका के बीच तगड़ी लड़ाई...

Prince Narula and Yuvika Chaudhary: पति ने पत्नी की उड़ाई धज्जियां, बिग बॉस की लाइव शो में प्रिंस और युविका के बीच तगड़ी लड़ाई...

Update: 2024-12-03 15:22 GMT

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

Prince Narula and Yuvika Chaudhary: मुंबई। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में बनी जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक समय पर दोनों टीवी के बेस्ट कपल में से एक हुआ करते थे, लेकिन प्रिंस ने अपनी पत्नी युविका पर गंभीर आरोप लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. प्रियंसा और युविका एक बच्चे के माता-पिता हैं. दोनों कुछ समय पहले ही पैरेंट्स बने हैं लेकिन प्रिंस ने युविका पर आरोप लगाया है कि युविका ने उनसे बेबी के जन्म की बात छुपाई थी. अब प्रिंस ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को आईना दिखाया है.

दरअसल, प्रिंस नरूला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कथा वाचक जया किशोरी का है. इस वीडियो में जया किशोरी बोलती दिख रही हैं, 'कई बार अपने मेंटल पीस के लिए आपको शांत रहना जरूरी है. हर बार बोलना जरूरी नहीं है और तब तो बिल्कुल नहीं जब सामने वाला मानने को तैयार नहीं है. शायद अपने आप को ही टॉर्चर करना होता है. मूर्खों के सामने ये कह देना कि वो सही है, ये ज्यादा अच्छा होता है.' इस वीडियो के साथ प्रिंस नरूला ने 'बिल्कुल सही' लिखा है. इसके अलावा, प्रिंस ने एक पोस्ट में अपनी पत्नी युविका का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने ये जरूर लिखा है कि कुछ लोग व्लॉग में भी झूठ बोल देते हैं और जो लोग शांत रह जाते हैं वो हमेशा गलत बन जाते हैं. प्रिंस ने लिखा कि इस जमाने में रिश्तों से ज्यादा व्लॉग जरूरी है.

 बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने साल 2018 में की थी. शादी के छह साल बाद कपल माता-पिता बने, लेकिन युविका ने बेबी होने के बाद सीधा अपनी मां के घर जाने का फैसला किया था. वह 45 दिन तक अपनी मां के घर रहना चाहती थीं और इस वजह से प्रिंस नरूला काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे. लोगों ने उन्हें पत्नी के साथ न होने पर खूब खरी खोटी सुनाई थी. तब प्रिंस ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि युविका ने उन्हें बच्चे के जन्म की बात बताई ही नहीं थी. प्रिंस के इस बयान ने साफ कर दिया था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. हालांकि, अटकलें तलाक की भी लगाई जा रही है.

Tags:    

Similar News