Palaash Muchhal: दूसरी लड़की के साथ बेड पर रंगे हाथों पकड़े गए थे पलाश मुच्छल? स्मृति मंधाना की दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा
Palaash Muchhal: अभिनेता-निर्माता विज्ञान माने जो खुद को स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त बताते हैं, उन्होंने दावा किया है कि पलाश मुच्छल को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था।
फोटो: NPG News
Palaash Muchhal controversy: सिंगर-कंपोजर पलाश मुछाल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधना से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। शादी रद्द होने के कुछ समय बाद अब इस पूरे विवाद को लेकर ऐसे गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिसने सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक हलचल मचा दी है।
क्या हैं लगाए गए आरोप?
अभिनेता-निर्माता विज्ञान माने जो खुद को स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त बताते हैं, उन्होंने दावा किया है कि पलाश मुच्छल को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। माने के मुताबिक यह घटना शादी से कुछ दिन पहले की है और इसी के बाद मामला बिगड़ गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के बाद मंधाना की कुछ दोस्तों ने पलाश की पिटाई भी की थी। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
पैसों की धोखाधड़ी का भी आरोप
विज्ञान माने ने Hindustan Times से बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने पलाश मुच्छल को एक फिल्म के लिए करीब 40 लाख रुपये दिए थे लेकिन बाद में उनसे और पैसे मांगे गए। उनका दावा है कि बजट बढ़ने का हवाला देकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में शिकायत दर्ज कराई। माने का कहना है कि शादी रद्द होने के बाद मुच्छल परिवार ने उनसे संपर्क तोड़ लिया और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों को भी भुगतान नहीं किया गया है।
पलाश मुच्छल की सफाई
इन सभी आरोपों पर पलाश मुच्छल ने साफ इनकार किया है। उन्होंने Instagram स्टोरी के ज़रिए कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये मेरी छवि खराब करने के इरादे से लगाए गए हैं। मेरे वकील इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पलाश ने यह बी कहा कि वह इस पुरे विवाद को कानूनी प्रक्रिया से ही सुलझाएंगे।
शादी क्यों हुई थी कैंसिल?
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। दोनों परिवारों ने पहले बताया था कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी आखिरी समय पर रद्द कर दी गई।
यह मामला फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के बीच है। जहां एक तरफ दोस्त की ओर से गंभीर दावे किए गए हैं वहीं पलाश मुच्छल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस और कानूनी जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।