Nia Sharma और Rubina Dilaik का पावरफुल परफॉर्मेंस, दिखे द्रौपदी-मां काली के लुक में...डांस देखकर जजेज के खड़े हुए रोंगटे....

Update: 2022-10-20 14:13 GMT
Nia Sharma और Rubina Dilaik का पावरफुल परफॉर्मेंस, दिखे द्रौपदी-मां काली के लुक में...डांस देखकर जजेज के खड़े हुए रोंगटे....

रुबीना दिलैक और निया शर्मा 

  • whatsapp icon

मुंबई I  रियलिटी शो झलक दिखला जा का दिवाली स्पेशल एपिसोड बेहद विस्फोटक होने वाला है.फैंस को काफी कुछ धमाकेदार दिखेगा. सबसे बड़ा सरप्राइज ये होगा कि टीवी शो रामायण फेम राम-सीता यानी अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया गेस्ट होंगे. रुबीना दिलैक और निया शर्मा की दमदार परफॉर्मेंस की झलक सामने आई है. दोनों ने दिवाली स्पेशल एपिसोड में अपनी अब तक का सबसे बेस्ट डांस एक्ट किया है. रुबीना दिलैक ने दौपद्री के चीरहरण और कौरवों संग हुई महाभारत को दिखाया है. वहीं ग्लैमरस निया शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं. निया शर्मा मां काली बनी हैं.

रुबीना दिलैक और निया शर्मा की दमदार परफॉर्मेंस की झलक कलर्स चैनल के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.  प्रोमो देखने के बाद आपके होश उड़ने तय हैं. टीवी की बहुओं ने दिवाली स्पेशल एपिसोड में अपनी अब तक का सबसे बेस्ट डांस एक्ट किया है. रुबीना दिलैक ने दौपद्री के चीरहरण और कौरवों संग हुई महाभारत को एक्ट के जरिए दिखाया है. वहीं ग्लैमरस निया शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं. निया शर्मा मां काली बनी हैं. जिसमें वे राक्षस का वध कर रही हैं. टीवी की दो बहुओं का ऐसा पावरफुल एक्ट देखकर जजेज के भी होश उड़ गए.रुबीना की सर्वोत्तम परफॉर्मेंस देखने के बाद माधुरी दीक्षित ने कॉम्पलीमेंट दिया. वहीं निया को मां काली के रुप में देख दीपिका चिखलिया को लगा जैसे वे साक्षात मां काली को देख रही हैं. निया को मिला ये बड़ा कॉम्पलिमेंट है. देखिए रुबीना दिलैक और निया शर्मा का धमाकेदार डांस वीडियो...

निया शर्मा का डांस वीडियो:-

Full View

रुबीना दिलैक का डांस वीडियो:-

Full View

Tags:    

Similar News