Netflix Horror Movie: एंटरटेनमेंट का अब पक्का इंतजाम!... वीकेंड पर नेटफ्लिक्स में आया सबको डरने ये टॉप 6 हॉरर फिल्में, यहां देखिए...

Netflix Horror Movie: एंटरटेनमेंट का अब पक्का इंतजाम!... वीकेंड पर नेटफ्लिक्स में आया सबको डरने ये टॉप 6 हॉरर फिल्में, यहां देखिए...

Update: 2024-07-13 15:42 GMT

Netflix Horror Movie: मुंबई। बच्चों को हॉरर फिल्में देखकर डर जरूर लगता है लेकिन फिर भी उनमें इस जॉनर की फिल्मों को लेकर अलग ही क्रेज है। बड़े में भी इस तरह की फिल्मों की अलग ही फैन फॉलोइंग है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कौन सी कमाल की हॉरर फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें देखकर आप अपना यह वीकेंड खास बना सकते हैं।


फिल्म कुयांग:- फिल्म कुयांग की कहानी एक इंडोनेशियाई लोककथा पर आधारित है जिसके मुताबिक कुयांग नाम की एक पिशाच है जिसके किस से उसके शरीर के अंदरूनी अंग लटकते रहते हैं। यह पिशाच नवजात बच्चों और गर्भवती औरतों का खून पी जाती है और इसी तरह वो अपने अमरत्व का कायम रखती है।


फिल्म मेगन:- फिल्म की कहानी एक AI डॉल के बारे में है जिसे बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त और उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिहाज से बनाया गया है। लेकिन चीजें तब गड़बड़ हो जाती हैं जब यह डॉल खुद ही अपने आप को प्रोग्राम करना शुरू कर देती है और बच्चे के प्रति ओवर प्रोटेक्टिव हो जाती है।


फिल्म थैंक्सगिविंग:- यह भयानक कहानी है एक मास्क पहनकर घूमने वाले शख्स के बारे में जो थैंक्सगिविंग वाले दिन अपनी कुल्हाड़ी से लोगों की हत्या कर देता है। उसके पास हत्या करने की अपनी वजहें हैं लेकिन क्या वो वजहें सही हैं?


फिल्म द कॉर्प्स वॉशर:- फिल्म की कहानी बगदाद के एक परिवार के बारे में है जिसका काम मुर्दों को नहलाने का है। इस दौरान उसे भयानक चीजें अनुभव होती हैं और अलग तरह की मुसीबत मोल ले लेती है। कहानी एक नॉवल पर आधारित है।


फिल्म ट्रिनिल:- अपने हनीमून से लौटकर एक कपल को समझ आता है कि उनके पीछे एक भयानक साया पड़ गया है। यह पिशाच अपने सिर से अलग हो चुके धड़ की तलाश में है और उसके लिए किसी भी हद तक जा सकता है।


फिल्म अंडर पैरिस:- यह फिल्म एक हताश वैज्ञानिक की कहानी है जो अपने अतीत का सामना करने को मजबूर है। इस फिल्म में उसका सामना एक विशालकाय और भयानक शार्क से होता है जिससे अब उसे सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि पूरे पैरिस को बचाना है।

Full View

Tags:    

Similar News